5000mAh बैटरी वाले Motorola Edge 50 5G के लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत
By Mandola News
On
Motorola स्मार्टफोन के जल्द लांच होने की उम्मीद है इसको लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन अपकमिंग Motorola smartphone को हाल ही में कई सेटिस्फेक्शन साइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है जो कि इसे बहुत जल्द ही लॉन्च करने का इशारा हो रहा है।
Motorola edge 50 5G को यूरोपीय कीमत पर लीक किया गया है रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग मोटरोला स्मार्टफोन 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 599 यूरो करीब 53700 होगी इतना ही नहीं इसमें दावा भी किया जा रहा है कि महीने में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है इस स्मार्टफोन का कलर ग्रीन ग्रे और प्रेस कलर में किया जाएगा।
Tags Motorola Edge 50 5G