Thinker Place Line Following Robot Review: थिंकर प्लेस का रोबोट बच्चों को मनोरंजन ही नहीं बल्कि छोटी उम्र में सीखा देगा रोबोटिक्स

On

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। इस तपती गर्मी के मौसम में घर बैठे बच्चे हमेशा की तरह वीडियो गेम्स खेलकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन ये समय कुछ नया करने और सीखने के लिए सबसे अच्छा है। आज का जमाना रोबोटिक्स (Robotics) का है। ऐसे में मैं आपको एक ऐसे टॉय के बारे में बताने जा रहा हूं जो ना सिर्फ बच्चों का मनोरंजन करेगा बल्कि वह इससे रोबोटिक्स (Robotics) जैसे विष्य पर भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

भारतीय कंपनी लेक्सिकॉन ग्रुप (Lexicon Group) अपने ब्रांड थिंकर प्लेस (Thinker Place) के तहत बच्चों के लिए टॉय का निर्माण करती है। बड़ी बात यह है कि यह टॉय S.T.E.M (Science, Technology, Engineering, Mathematics) जैसे 4 विषयों को केंद्र में रखकर बनाए जाते हैं। इस प्रकार कंपनी एजुकेशनल, साइंस और रोबोटिक्स जैसे कुल 3 प्रकार के टॉय का निर्माण करती है।

Read More Google Play Best of 2024: Indus Battle Royale, WhatsApp Among Top Apps and Games on Play Store in India

थिंकर प्लेस (Thinker Place) ने मेरे पास एक रोबोटिक्स टॉय (Robotics Toy) रिव्यू के लिए भेजा। मैंने भी इसके साथ कुछ समय व्यतीत कर जाना कि यह बच्चों के लिए कितना उपयोगी है।

Read More Technology News: AI की सुविधा वाले Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में होगा 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, 4 नवंबर को हो रहा लॉन्च

कैसा है ये रोबोटिक्स टॉय
कंपनी ने मुझे थिंकर प्लेस लाइन फॉलोइंग रोबॉट टॉय (Thinker Place Line Following Robot) भेजा। इस टॉय का इस्तेमाल 12 वर्ष या उससे ऊपर की आयु के बच्चे ही कर सकते हैं। इस टॉय के जरिए बच्चे रोबोटिक्स (Robotics) और कोडिंग सीख सकते हैं। बता दें कि यह टॉय रोबोटिक्स और कोडिंग का बेसिक सिखाते हैं।

Read More Off-page seo क्या हैं, जाने 2024 मैं ऑफ पेज SEO की 15 टेक्निक्स ?

मेरी सहूलियत के लिए कंपनी ने मुझे लाइन फॉलोइंग रोबॉट टॉय (Thinker Place Line Following Robot) असेंबल्ड टॉय भेजा। रोबोटिक्स टॉय (Robotics Toy) के इस बॉक्स में रोबोट (Robot) डिवाइस मिलता है। यह दिखने में रोबोट (Robot) जैसा नहीं बल्कि एक रिमोट कार (Remote Car) जैसा है। यह खिलौना दो टायर के ऊपर लगा एक बोर्ड है। अगर आप इसे केस के साथ खरीदेंगे तो केस बोर्ड को छिपा देगा।

इसके साथ डिब्बे में बैटरी, सेफ्टी मैनुयल और एक कार्ड मिला। इसमें वही 9 वोल्ट की जिंक क्लोराइड बैटरी मिलती है, जिसे कभी आपने भी स्कूल के प्रोजेक्ट के दौरान इस्तेमाल किया होगा।

हालांकि सामान्य रूप से यूजर्स के खरीदने पर उनके पास अन असेंबल्ड टॉय जाता है। बच्चों को खुद ही इसकी असेंबलिंग करनी पड़ती है। यह काम थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि इसमें एक बोर्ड के साथ बैटरी की वायरिंग का कनेक्शन करना पड़ता है। लेकिन वास्तव में इस टॉय को तैयार करने के दौरान ही बच्चे रोबोटिक्स, कोडिंग, इलेक्ट्रिक सर्किट डिजाइन, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स और शोल्डरिंग मशीन के टूल्स के साथ काम करना सीखते हैं।

बच्चों को सपोर्ट देने के लिए थिंकर प्लेस (Thinker Place) के यूट्यूब चैनल पर वीडियो उपलब्ध है, जिन्हें देख बच्चे आसानी से इसका निर्माण करते हुए रोबोटिक्स सीख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की टेक्निकल टीम भी है जिससे बात कर निर्माण के दौरान आने वाली समस्या का समाधान किया जा सकता है।

कैसे चलता है ये
लाइन फॉलोइंग रोबॉट टॉय (Line Following Robot Toy) को चलाने के लिए आपको जमीन पर काली टेप लगाने की आवश्यकता पड़ती है। इसी टेप को देखते हुए रोबोट टॉय उसके ऊपर चलता है। बिना टेप के यह किसी एक दिशा में नहीं चल सकता। यह रिमोट कार की तरह दाएँ-बाएँ या पीछे नहीं जाता बल्कि सिर्फ टेप की दिशा को पकड़ते हुए आगे बढ़ता जाता है।

इस रोबोट टॉय के ऊपर एक बटन लगाया गया है जिसे दबाते ही यह ऑन होकर चल पड़ता है। आप एक कमरे से दूसरे कमरे तक कोई बेहद छोटा सॉफ्ट टॉय या छोटी बॉल को भी इसके ऊपर रख कर भेज सकते हैं।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान