Realme स्मार्टफोन को 440 वॉट का झटका दे दिया Vivo T3 5G स्मार्टफोन
By Satish Kumar
On
जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट,360 Hz टच सेपलिंग रेट HDR 10+ स्पेसिफिकेशन और 1800 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस दिया गया है।
कैमरा के मामले में वो T3 के रियल में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर शामिल है। OIS और EIS क्षमताओं के संग आता है, और यह एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी शामिल है।
91 Mobile के अनुसार वो T3 लाइट की कीमत 12000 से कम होगी और दावा किया जा रहा है कि यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।
Tags Vivo t3 5g hd price