Job vacancy : रोजगार मेले में 263 अभ्यर्थी चयनित

On

Job Vacancy ! बाबू भीषम सिंह महाविद्यालय,गोझरी, गुरबक्शगंज, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पदों हेतु वर्धमान यार्न्स एण्ड थ्रेड्स लि0, पीपल ट्री ऑनलाइन, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, आदि कम्पनियों द्वारा मेले में कुल 398  अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 263 को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया ।

सुश्री तनुजा यादव सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। बाबू भीषम सिंह महाविद्यालय,गोझरी, गुरबक्शगंज, रायबरेली के प्रधानाचार्य, श्री विनय प्रताप सिंह, डा0 रमापति पाठक (उपप्राचार्य),श्री दल बहादुर सिंह (प्रबन्धक), जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के श्री धीरेन्द्र सिंह,श्री उमेश कुमार, भारत सरकार यंग प्रोफेशनल श्री रामेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं कौशल विकास से श्री राजीव कुमार सिंह एवं दिनेश पाल द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।
Follow Aman Shanti News @ Google News