दो दिन 10 घंटे बंद रहेगा आगरा-बरेली मार्ग, छह घंटे नहीं चलेगी कासगंज-मथुरा रूट पर एक भी ट्रेन
On
आगरा बरेली मार्ग पर 24 और 27 जून को 10 घंटे बंद रहेगा कासगंज जंक्शन और मोर हर रेलवे स्टेशन के बीच नदरई रेलवे पुल पर क्वार्टर डालने का कार्य चल रहा है यहां पशु से सफर करने वाले यात्रियों को 2 दिन का परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 24 और 27 जून को 6 घंटे के लिए रेल यातायात की प्रभावित रहेगा