agra local news : लुहार गली में चोरों के धावे से दहशत में 422 दुकानदार, दो दुकानों के ताले तोड़ गल्ले में रखी रकम ले गए

On

आगरा। कोतवाली के व्यस्त पुराने बाजार लुहार गली में चोरों शुक्रवार आधी रात दो दुकानों के ताले चटका दिए। दोनों दुकानों के गल्ले में रखे 35 हजार रुपये ले गए। शनिवार सुबह नौ बजे व्यापारियाें को ताले टूटने की जानकारी हुई। बल्केश्वर के पीके अग्रवाल की लुहार गली में पीके ट्रेडर्स के नाम से कास्मेटिक का थोक का काम है। खंदारी के मयंक अग्रवाल की मयंक प्लास्टिक के नाम दुकान है।

 

चोरों ने दोनों दुकानों के शटर के ताले तोड़ दिए। पीके अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपये और मयंक अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपये ले गए। जानकारी होने पर लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता और पदाधिकारी राकेश बंसल, संजीव अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच गए। घटना से व्यापारियों में आक्राेश है।

Read More etawah local news : कन्नौज में डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार: आठ की माैत...40 से ज्यादा लोग घायल,

लुहार गली में हैं चार सौ से अधिक दुकानें

व्यापारियों का कहना है कि लुहार गली में 400 से अधिक दुकाने हैं। तीन वर्ष पहले गिरोह ने एक साथ आठ दुकानों के ताले तोड़े थे। लाखों की नकदी और माल ले गए थे।जिसके बाद यहां दुकानों के बीच पुलिस पिकेट तैनात की गई थी। पिकेट के बाद तीन वर्ष से यहां कोई घटना नहीं हुई थी। एक महीने पहले पिकेट हटाने के बाद चोरों ने फिर से धावा बोल दिया। व्यापारियों को आशंका है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह है। उन्होंने दोबारा पिकेट लगाने की मांग की है। 

पुलिस ने मॉक ड्रिल की

संभल प्रकरण के बाद कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारियाें ने बलवा हाेने की स्थिति पर नियंत्रण की क्षमता को देखने के लिए पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस दौरान डीसीपी सिटी सूरज राय समेत सभी एसीपी ने पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए और अभ्यास कराया। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में परेड के बाद अचानक माहौल बदल गया। पुलिस कर्मियाें की एक टोली बलवाई बन कर आई और बाकी फोर्स ने बलवा होने से रोकने के जरूरी प्रयास किए।

कौशल परखने के लिए मॉक ड्रिल

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिसकर्मियों के कौशल को परखने के लिए माक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य पुलिस कर्मियो को आकस्मिक परिस्थितियों में किसी भी विवाद से निपटने में और अधिक दक्ष करना था।ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को रबर बुलेट,लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने आदि शस्त्र संचालन के बारे में जानकारी दी गई।
 
एसीपी लाइन्स/हरीपर्वत आदित्य कुमार, एसीपी सदर विनायक भोंसले, एसीपी कोतवाली राजेश पांडे, एसीपी ताजसुरक्षा सैयद अरीब अहमद, एसीपी छत्ता हेमंत कुमार आदि के द्वारा भी पुलिसकमियों को ब्रीफ किया गया।आपातकाल में मिलकर त्वरित निर्णय लेने की महत्वता के बारे में बताया गया।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान