agra local news : आग लगने के बाद हटाया जा रहा था कंपनी का मलबा, मिली ऐसी चीज मजदूर चीख कर भागे… पुलिस को हैरान कर रही वजह
By Satish Kumar
On
आगरा। मंटोला के दरेसी नंबर तीन में सोमवार को बंद पड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग में एक युवक भी जिंदा जल गया था। युवक के जिंदा जलने की जानकारी बुधवार को मलबा हटाने के दौरान हुई।
मलबे में नर कंकाल मिलने की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। बंद पड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी में युवक क्यों और कैसे पहुंचा, यह प्रश्न पुलिस को भी परेशान कर रहा है।
यह है पूरा मामला
सैंया के देवेंद्र सिंह गुर्जर के दरेसी नंबर तीन में हाथीघाट रेलवे पुल के पास स्थित इमारत में पहले तल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी है। भूतल पर पेठे की दुकानें हैं, जिसमें 25 नवंबर की दोपहर तीन बजे आग लग गई थी। पेठे की दुकानों और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थीफायर ब्रिगेड ने आग को एक घंटे में काबू कर लिया था। देवेंद्र गुर्जर ने पुलिस को बताया था कि ट्रांसपोर्ट कंपनी काफी समय से बंद है। उसमें कबाड़ भरा हुआ है। कोई कर्मचारी नहीं रहता है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड लौट आई थी।
बुधवार शाम को दुकानदार ट्रांसपोर्ट कंपनी का मलबा हटवा रहे थे। इसी दौरान मलबे में एक नर कंकाल देख दुकानदारों ने पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर मंटोला सत्यदेव शर्मा मौके पर पहुंच गए। नर कंकाल को लेकर आसपास के लोगों से जानकारी की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में कबाड़ भरा हुआ था। एक दरवाजा टूटा हुआ है। कबाड़ बीनने और नशा करने वाले वहां अक्सर आते-जाते रहते थे। पुलिस को आशंका है कि आग लगने के दौरान कोई युवक अंदर रहा होगा। कंपनी की बिजली आपूर्ति बंद होने से उसमें शार्ट सर्किट से आग नहीं लग सकती। इसलिए आशंका है कि आग बीड़ी या चिंगारी से लगी होगी।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस अग्निकांड से पहले के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र से कोई युवक तो गायब नहीं है।