विश्वविद्यालय का गजब कारनामा! सामूहिक नकल को 2000 छात्र बना दिए छात्रा, CCTV और डाटा पकड़ने पर तीन केंद्र निरस्त

On

आगरा। अव्यवस्थाओं के डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में पांचवें दिन बाद बड़ा खेल पकड़ा गया। छात्राओं के लिए निजी कॉलेजों की स्वकेंद्र की व्यवस्था की आड़ में मैनपुरी के दो और मथुरा के एक कॉलेज ने बड़ी हेराफेरी की।

 

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

परीक्षा फार्म भरते समय दो हजार छात्राें को छात्राएं दर्शा दिया। इससे छात्र भी छात्राओं के साथ स्वकेंद्र पर परीक्षा दे रहे थे। पहली, दूसरी और तीसरी पाली में छात्रों की संख्या में बड़ा अंतर मिलने पर डाटा की जांच की गई। मंगलवार को तीनों केंद्रों के सीसीटीवी की ऑनलाइन निगरानी की गई तो तीनों केंद्रों पर छात्राओं के साथ छात्र परीक्षा दे रहे थे, इसमें भी छात्राएं कम और छात्र ज्यादा थे। इससे खेल खुल गया। इन तीनों परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया है।

Read More etawah local news : वरिष्ठ सहायक की गिरफ्तारी के विरोध में धरना; शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग

 

परीक्षा नियंत्रक डा. ओम प्रकाश ने बताया कि मैनपुरी के मेजर अंगद सिंह महाविद्यालय और एसबीडी कॉलेज ऑफ साइंस एंड एजूकेशन और मथुरा के गुलकंदी लालाराम महाविद्यालय, पतलौनी मथुरा को केंद्र बनाया गया था। इन तीनों केंद्रों पर इन्हीं कॉलेज की छात्राओं के लिए स्वकेंद्र था और एक एक कॉलेज के छात्रों का केंद्र था।केंद्र पर पहली पाली में तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 20 से 25 तो दूसरी पाली में पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में 120 और तीसरी पाली में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 150 छात्र परीक्षा दे रहे थे।

Read More etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन

अब नए केंद्र पर परीक्षा कराई जाएगी। विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं 21 नवंबर से शुरू हुईं, परीक्षा से पहले तक फार्म भरवाए गए।इसका लाभ कालेज संचालकों ने उठाया।
जबकि जितनी सीटें थीं उससे कम छात्रों के प्रवेश हुए थे, हर रोज परीक्षा में तीनों पालियों में छात्रों की संख्या में अंतर होने पर डाटा की जांच कराई गई।परीक्षा कार्य देख रही एजेंसी से इन तीनों केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों का ब्योरा मंगाया गया।इसमें छात्रों के नाम के आगे फीमेल लिखा हुआ था। जितनी छात्राएं थी उससे ज्यादा छात्र थे लेकिन सभी के नाम के आगे फीमेल लिखा हुआ था।

 

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

आइईटी खंदारी में बने निगरानी कक्ष में सीसीटीवी की जांच कराई गई, तीनों केद्रों पर छात्राओं से ज्यादा छात्र परीक्षा देखे दिखाई दिए। एक कमरे में छात्र ही बैठे हुए थे जबकि छात्राओं की परीक्षा थी। आशंका है कि सामूहिक नकल कराने के लिए यह खेल किया गया। सीसीटीवी फुटेज और डाटा के आधार पर इन तीनों केंद्रों को निरस्त कर दिया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अन्य कालेजों के डाटा की भी जांच की जा रही है।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान