UP Crime News: पहले की लव मैरिज, मन भर गया तो कर ली दूसरी शादी; पत्नी और बेटे को दी दर्दनाक मौत
By Mandola News
On
अब उसने पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। महिला का शव बरामद हो गया है, जबकि बच्चे के शव की तलाश की जा रही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। महिला का शव बरामद किया। बेटे के शव की तलाश की जा रही है। पहले वो सच बताने के लिए तैयार नहीं था। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर सच बोला। उम्मीद नहीं थी पत्नी वापस आएगी वह किसी तरह मनाकर भरतपुर ले जा रहा था। सोचा था कि किराये पर कमरा दिलाकर रखेगा। फतेहपुर सीकरी पर बाइक से बेटा गिर गया। उसकी मौत हो गई। दुपट्टे से घोंटा था