aligarh local news : यूपी के इस जिले में 33 दुकानदारों को थमाया गया नोटिस, तीन दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी; मचा हड़कंप
By Satish Kumar
On
अतरौली। नगर पालिका की 39 दुकानों में से 33 को खाली कराने के लिए ईओ के आदेश पर पालिका के अधिकारियों ने दुकानों के दरवाजे पर नोटिस चस्पा करा दिए हैं। दुकानदारों को तीन दिन में अपनी दुकानें खाली करने की चेतावनी दी गई है। अगर ऐसा नहीं किया तो पालिका के अधिकारी पुलिस बल के साथ दुकानें खाली कराएंगे।
बता दें कि करीब डेढ़ दशक पहले चेयरमैन रहीं रेखा शर्मा व साजिदा बेगम के कार्यकाल में नगर पालिका की दुकानों का आवंटन किया गया था। नगर के बड़ा बाजार निवासी अंशुल भारद्वाज की ओर से दुकानों के आवंटन में घपला करने का आरोप लगाते हुए शासन व प्रशासन के अधिकारियों तक शिकायत की थी। इस मामले में सभी स्तर से हुई जांच में दुकानों के आवंटन प्रक्रिया दोषपूर्ण पाई गई।
नगर पाकिलका के लिपिक को बनाया गया था दोषी
विजीलेंस की ओर से हुई जांच में दो ईओ गुलशन सूरी व सीपी मिश्रा एवं इस दौरान चेयरमैन रही रेखा शर्मा व साजिदा बेगम को दोषी पाया गया। आगरा विजीलेंस की ओर से की गई जांच में नगर पालिका के निर्माण लिपिक रहे नानक चंद को भी आरोपी बनाया गया था। लगातार चली जांच के बाद करीब छह माह पहले कोर्ट ने दुकानें खाली कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद दुकानदार कोर्ट चले गए, मगर उनकी दलील को अस्वीकार कर दिया गया।ईओ के आदेश पर चस्पा किए गए नोटिस
बुधवार को ईओ वंदना शर्मा के आदेश पर कर लिपिक शैलेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में 33 दुकानदारों की दुकानों पर नोटिस चस्पा करके तीन दिन में दुकानें खाली करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि दुकानों का काफी पुराना मामला है। कोर्ट के आदेश पर ही सारी कार्यवाही पालिका की ओर से की जा रही है। दुकानें खाली कराने को लेकर दुकानों पर नोटिस चस्पा हुए हैं। कोर्ट का आदेश हैं तो दुकानें तो खाली करनी पड़ेंगीं।डीएम के आदेश पर संभल में होगी बुलडोजर कार्रवाई
Read More etawah local news : कन्नौज में डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार: आठ की माैत...40 से ज्यादा लोग घायल,
ईओ ने बताया कि अब जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। नगर पालिका के ईओ कृष्ण कुमार सोनकर तबीयत खराब होने के कारण अवकाश पर थे। उनकी जगह डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा को ईओ का अतिरिक्त भार दिया गया था।