aligarh local news : यूपी के इस जिले में 33 दुकानदारों को थमाया गया नोटिस, तीन दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी; मचा हड़कंप

On

अतरौली। नगर पालिका की 39 दुकानों में से 33 को खाली कराने के लिए ईओ के आदेश पर पालिका के अधिकारियों ने दुकानों के दरवाजे पर नोटिस चस्पा करा दिए हैं। दुकानदारों को तीन दिन में अपनी दुकानें खाली करने की चेतावनी दी गई है। अगर ऐसा नहीं किया तो पालिका के अधिकारी पुलिस बल के साथ दुकानें खाली कराएंगे।

 

बता दें कि करीब डेढ़ दशक पहले चेयरमैन रहीं रेखा शर्मा व साजिदा बेगम के कार्यकाल में नगर पालिका की दुकानों का आवंटन किया गया था। नगर के बड़ा बाजार निवासी अंशुल भारद्वाज की ओर से दुकानों के आवंटन में घपला करने का आरोप लगाते हुए शासन व प्रशासन के अधिकारियों तक शिकायत की थी। इस मामले में सभी स्तर से हुई जांच में दुकानों के आवंटन प्रक्रिया दोषपूर्ण पाई गई।

नगर पाकिलका के लिपिक को बनाया गया था दोषी

विजीलेंस की ओर से हुई जांच में दो ईओ गुलशन सूरी व सीपी मिश्रा एवं इस दौरान चेयरमैन रही रेखा शर्मा व साजिदा बेगम को दोषी पाया गया। आगरा विजीलेंस की ओर से की गई जांच में नगर पालिका के निर्माण लिपिक रहे नानक चंद को भी आरोपी बनाया गया था। लगातार चली जांच के बाद करीब छह माह पहले कोर्ट ने दुकानें खाली कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद दुकानदार कोर्ट चले गए, मगर उनकी दलील को अस्वीकार कर दिया गया।

ईओ के आदेश पर चस्पा किए गए नोटिस

बुधवार को ईओ वंदना शर्मा के आदेश पर कर लिपिक शैलेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में 33 दुकानदारों की दुकानों पर नोटिस चस्पा करके तीन दिन में दुकानें खाली करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में चेयरमैन वीरेंद्र ​सिंह लोधी ने बताया कि दुकानों का काफी पुराना मामला है। कोर्ट के आदेश पर ही सारी कार्यवाही पालिका की ओर से की जा रही है। दुकानें खाली कराने को लेकर दुकानों पर नोटिस चस्पा हुए हैं। कोर्ट का आदेश हैं तो दुकानें तो खाली करनी पड़ेंगीं।

 

डीएम के आदेश पर संभल में होगी बुलडोजर कार्रवाई

डिप्टी कलक्टर की अगुवाई में नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था। इसमें नाले पर किया गया स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा था। लेकिन अब ईओ अवकाश से आ गए हैं और डिप्टी कलक्टर चले गए हैं। इसलिए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलना बंद हो गया है।

Read More etawah local news : कन्नौज में डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार: आठ की माैत...40 से ज्यादा लोग घायल,

ईओ ने बताया कि अब जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। नगर पालिका के ईओ कृष्ण कुमार सोनकर तबीयत खराब होने के कारण अवकाश पर थे। उनकी जगह डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा को ईओ का अतिरिक्त भार दिया गया था।

Read More Raebareli News : कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की बैठक सम्पन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान