Cyber Crime: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के आरोपी रोहतक व रांची जेल से हुए तलब, भेजे जेल

On

Aligarh News ! अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र की प्रतिभा काॅलोनी के युवक से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 5.99 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मुकदमे में दो आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जिन्हें झारखंड व हरियाणा राज्य की पुलिस साइबर ठगी के अन्य मुकदमों में पहले जेल भेज चुकी थी। अब इन दोनों आरोपियों को संबंधित जिलों से वी वारंट के आधार पर यहां तलब कराया गया है। जिन्हें स्थानीय अदालत में रिमांड बनवाकर जेल दाखिल कर दिया गया है।

पूछताछ के बाद इन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साइबर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार प्रतिभा काॅलोनी थाना बन्नादेवी के आशीष सक्सेना संग शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 15 अप्रैल से 02 मई 2024 तक 5.99 लाख रुपये की ठगी हुई थी। इस रकम को साइबर ठगों ने अलग-अलग खातों में जमा कराकर उसे आगे ट्रांसफर कर लिया था। मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू हुई तो दो ऐसे नाम सामने आए, जिनके खातों में रकम जाना पाया गया।
 
इन दोनों की पहचान अमित कुमार निवासी महम रोड मदीना थाना बहुअकबरपुर, रोहतक (हरियाणा ) व दिनेश मंडल निवासी निश्चिंतापुर, मंडल पाड़ा, शिवनगर, थाना डोलाहाट, जिला दक्षिण 24 परगना, (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई।
जब इनकी खोज शुरू हुई तो जानकारी मिली कि दिनेश मंडल को झारखंड रांची सीआईडी टीम ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर केंद्रीय कारागार बिरसा मंडा जेल होटवार, रांची में दाखिल कर दिया है। उसके साथी अमित कुमार को साइबर क्राइम रोहतक की टीम ने एक अन्य अपराध में गिरफ्तार कर जिला कारागार सुनारिया रोहतक भेज दिया है।
 
इसके बाद दोनों ही आरोपियों के खिलाफ स्थानीय अदालत से वी- वारंट बनवाए गए और यहां तलब कराया गया। हरियाणा व झारखंड की पुलिस यहां दोनों आरोपियों को लेकर न्यायालय में पेश करने लाई। जहां से दोनों को आशीष सक्सेना के मुकदमे में रिमांड बनवाकर अलीगढ़ जेल में दाखिल किया गया है। साइबर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार अब इन्हें पूछताछ के बाद रिमांड पर लेकर इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जाएगी।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान