amethi local news : दर्शन के लिए जाना हो अयोध्या धाम या ले जानी हो बारात, अब रोडवेज की बसें रहेंगी तैयार; ऐसे करनी होगी बुकिंग
By Satish Kumar
On
अमेठी। सहालग में भी लोगों को कम किराये पर बस की सुविधा मिल सके। इसके लिए परिवहन निगम ने रोडवेज बसों की बुकिंग की सुविधा शुरू की है। दर्शन पूजन के लिए अयोध्या धाम जाना हो या शादी-विवाह में बरातियों को ले जाने के लिए रोडवेज बस की बुकिंग करा सकेंगे। अमेठी डिपो में यह सुविधा लोगों को मिलेगी।
रोडवेज बस के निजी उपयोग में लाने के लिए परिवहन निगम ने 24 घंटे के लिए करीब 33 हजार रुपये किराया निर्धारित किया है। निर्धारित किमी से अधिक दूरी पर किराया अधिक देना होगा। जबकि इतनी ही दूरी के लिए प्राइवेट बस की बुकिंग पर 40 से 50 हजार रुपये किराया लगता है।
Read More etawah local news : कन्नौज में डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार: आठ की माैत...40 से ज्यादा लोग घायल,
बस बुक करने के लिए करना होगा ये काम
बस बुक करने के लिए अमेठी डिपो के एआरएम को प्रार्थना पत्र लिखना होगा। आवेदक को गंतव्य स्थल, आने-जाने का समय सहित अन्य जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद डिपो से बस ले जाने की स्वीकृति मिलेगी। बस ले जाने से पहले ही किराया जमा करना होगा।
Read More etawah local news : कन्नौज में डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार: आठ की माैत...40 से ज्यादा लोग घायल,
तय समय पर लेकर जायेगी बस
संबंधित डिपो के बस स्टेशन या फिर अपने घर के पास जहां तक बस जा सकती है, वहां से यात्रा शुरू की जा सकती है। तय समय पर बस लेकर जाएगी और वापस उसी स्थान पर लाकर छोड़ देगी। बुकिंग के साथ ही बस के लिए चालक का नाम भी तय कर दिया जाएगा। इससे बस बुक कराने वाले को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ बरात में उड़ी तोड़फोड़ या बस को कोई नुकसान पहुंचाई जाएगी, तो उसका भी हर्जाना बुक करने वाले लोंगो को भरना होगा।
Read More etawah local news : कन्नौज में डबल डेकर बस हादसे का हुई शिकार: आठ की माैत...40 से ज्यादा लोग घायल,
निजी बसों से कम किराए पर होगी रोडवेज बस की बुकिंग
एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि नई योजना के तहत कोई भी रोडवेज बसों की बुकिंग करा सकता है। निजी बसों से कम किराए पर रोडवेज बस की बुकिंग हो रही है। रोडवेज बस की बुकिंग के लिए पहले डिपो पर प्रार्थना पत्र देना होगा। केवल 24 घंटे के लिए बस की बुकिंग होगी। यात्रा अपने घर या बस स्टेशन से शुरू कर सकते हैं।