amethi news : अज्ञात वाहन से टकराई बाइक, दो मौसेरे भाइयों की मौत, साथी घायल
By Satish Kumar
On
Amethi News ! अमेठी के बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई जबकि कई साथी घायल हो गए।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खैरातपुर गांव निवासी गोविंद (21) अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र उदुई गांव निवासी अपने मौसरे भाई रोहित (19) और गांव के ही रहने वाले दोस्त रोहित (20) पुत्र जगन के साथ बाइक से बुधवार देर शाम निमंत्रण में गए थे। देर रात लोग लोग लौट रहे थे। लौटते समय बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव के पास इन लोगों की बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।
हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको स्थानीय लोगों ने सीएचसी बाजारशुकुल पहुंचाया साथ ही पुलिस को सूचना दी। सीएचसी में चिकित्सकों ने गोविंद व उनके मौसरे भाई रोहित को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे भाई रोहित की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मौसरे भाईयों की मौत की सूचना गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। सभी लोग भागकर अस्पताल पहुंचे। उधर पुलिस ने भी दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चालक व वाहन को पकड़ा जाएगा। एसओ ने बताया कि मौके पर हेलमेट नहीं मिला।