Amethi News : कोई परेशान करे तो डायल करें हेल्पलाइन नंबर

On

Amethi News। बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के लिए बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा, जीवन कौशल और कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए किसी भी आपदा की स्थित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की प्रति प्रेरित किया।
 
 
बाजारशुकुल के माताफेर पब्लिक इंटर कॉलेज में आरक्षी रूपा और जगदीशपुर के जेएन मौर्या इंटर कॉलेज में सिपाही सविता शुक्ला ने छात्राओं को घरेलू हिंसा, यौन शोषण, छेड़छाड़ और गुड-टच, बैड-टच जैसे मुद्दों पर जागरूक किया।
महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कोई मनचला परेशान करे तो घबराएं कदापि नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। इस दौरान वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
 
महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि शिकायत करने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान बालिकाओं व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं तथा बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी गई।
Follow Aman Shanti News @ Google News