amroha local news : बीईओ सोनू ने किया राजेश की पुस्तक बाल गुंजन का विमोचन

On

अमरोहा ! अमरोहा के खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार ने राजेश कुमार अर्जुन प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अबू शहीदपुर, ब्लॉक अमरोहा जनपद अमरोहा के द्वारा रचित पुस्तक बाल गुंजन जिसमें बाल कविताएं और बाल गतिविधियों का संग्रह है का विमोचन ब्लॉक संसाधन केंद्र अमरोहा पर ब्लॉक के शिक्षक संकुल एवं अन्य अध्यापकों के सम्मुख किया।
पुस्तक में छोटे बच्चों के लिए ऐसी कविताएं एवं गतिविधियां हैं जिन्हें स्कूल और घर पर बच्चे पढ़ सकते हैं गा सकते हैं। जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने और सीखने में प्रेरणा मिलेगी।

कविताओं में खेल- खेल में सीखो विधि- गतिविधि का संकलन है। जिसके माध्यम से खेल-खेल में बच्चे सीख सकते हैं। राजेश कुमार बच्चों से संबंधित अपनी काव्य रचना एवं कहानी लिखते रहते हैं उनके द्वारा कविताओं को व्हाट्सएप पर और अन्य सोशल मीडिया के द्वारा भी पूर्व में प्रकाशित किया गया है । बाल गुंजन किताब उनकी पहली प्रकाशित किताब है जो कि साहित्य पीडिया प्रशासन के द्वारा उसे छापा गया है।

Read More Raebareli News : दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक

किताब काफी सरल एवं सहज शब्दों में लिखी गई है जो कि छोटे बच्चे जिसे आसानी से पढ़ सकते हैं। इनकी रचनाओं में प्रकृति, पशु- पक्षी, स्थानीय वातावरण, दैनिक दिनचर्या, विद्यालय चर्या, आदि का समायोजन है। जिन्हें बच्चे काफी पसंद करते हैं। कार्यक्रम में वरेशलाल, सर्वेश चंद्र, लोकेश कुमार आर्य, नंदराम, मौ0 वसीम, धर्मेंद्र कुमार, सुशील कुमार शर्मा, लुकमान अहमद, सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, विवेक शर्मा, सत्यप्रकाश, जितेंद्र कुमार, यूनुस अली, महताब हुसैन, संदीप कुमार आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Read More UP News: रायबरेली में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, दो किशोरियों की मौत; चार लोग एम्स रेफर

Follow Aman Shanti News @ Google News