Auraiya Bus Fire: अचानक हुआ तेज धमाका... पहले बैग में और फिर बस की सीट में लगी आग; दो झुलसे#Draft: Add Your Title
By Satish Kumar
On
बिधूना। निजी बस में किशनी रोड पर अचानक तेज धमाके के बाद युवक के बैग सहित सीट में आग लग गई। इससे एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सीएचसी लाया गया। वहां से दोनों को सैफई रेफर कर दिया गया।
गांव रुरुगंज निवासी 32 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र नंदकिशोर गुरुग्राम में रहकर नौकरी करता है। बुधवार देर रात वाहन न मिलने की वजह से वह पिकअप से कन्नौज के सौरिख पहुंचा। उसके पास बैग था, जिसमें कपड़ों के अलावा पटाखे व कुछ विस्फोटक सामग्री थी।
दो गंभीर रूप से झुलसे
गुरुवार को तड़के सौरिख में प्राइवेट बस से विस्फोटक सामग्री लेकर बिधूना जा रहा था। कस्बा के किशनी रोड बस पहुंची। तभी बस में तेज धमाके के साथ विस्फोटक सामग्री जल गई। इससे बस की सीट भी जलने लगी। आग की चपेट में आने से बस में बैठी बुजुर्ग महिला गांव खरियाई निवासी मुन्नी देवी पत्नी जगदीश व सामग्री लाने वाला विवेक गंभीर रूप से झुलस गए।
लोगों ने आग पर डाला पानी
धमाके बाद आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। बुजुर्ग महिला गांव चपोरा निवासी अपनी बहन के घर जा रही थी। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर फोरेंसिक टीम के कर्मी मौके पर पहुंचे और बस से विस्फोटक की जानकारी के लिए साक्ष्य संकलित किए।
इधर, दोनों को सीएचसी से डाक्टर ने सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि पटाखे व कपड़ों से भरा बैग पैर के पास रखा था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों को सैफई रेफर कर दिया गया है।