auraiya local news : अवैध खनन के विरुद्ध डीएम का प्रहार-पोकलैंड सीज़-अधिकारियों को सख्त निर्देश-नपती व जांच कर दें रिपोर्ट

On

auraiya local news : जिलाधिकारी डा. इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बीझलपुर घाट पर की जा रही बालू खनन की नियमानुसार मानक के अनुरूप खनन किए जाने के संबंध में जांच के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जो खनन की कार्यवाही की जा रही है उसकी नपती कराने और यदि निर्धारित मानक से अधिक गहराई में खनन किया गया है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

उन्होंने इस अवसर पर खनन कार्य में लगी नियम विरुद्ध पोकलेन मशीनों को सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप जेसीबी से खनन का कार्य किया जाना था परंतु खनन के लिए जेसीबी के स्थान पर पोकलेन मशीन का उपयोग किया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैध है, इसलिए पोकलेन मशीन को सीज किया जाना नियम के अनुरूप है।

Read More ज्वाइनिंग लेटर लेकर ड्यूटी करने पहुंचा युवक, ऑफिस के बाबू ने लौटा दिया वापस, जब जानी हकीकत तो पैरों तले खिसकी जमीन

उन्होंने इस अवसर पर बालू ढुलाई के लिए खड़े वाहनों की नियमानुसार पंजीयन एवं अन्य प्रपत्रों की भी जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि वाहन के प्रपत्र पूर्ण नहीं है तो उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल, संभागीय परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Read More महिलाओं के यौन उत्पीड़न विषय पर आयोजित हुआ विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम

Follow Aman Shanti News @ Google News