UP News: भीषण जाम से जूझते रहे लोग, आउटर पर खड़ी रहीं वंदे भारत समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनें

On

औरैया। भाई दूज के त्योहार पर बाजार में अधिक भीड़ रही। रेलवे क्रासिंग 13-बी समय से न खुलने पर क्रासिंग के दोनों तरफ सुबह से भीषण जाम लग गया। बूम खुलते ही वाहनों का निकलना शुरू हो गया।

 

Read More Raebareli Accident: ट्रक से टक्‍कर में ऑटो के उड़े परखच्‍चे, भीषण हादसे में जीजा-साली की मौत; पांच घायल

Read More CBI अधिकारी बनकर जालसाज ने की बात, प्रयागराज में दंपती से गवां दिए 3.80 लाख रुपये

Read More aligarh local news : यूपी के इस जिले में 33 दुकानदारों को थमाया गया नोटिस, तीन दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी; मचा हड़कंप

लंबा जाम के चलते बूम बंद न होने पर आउटर सिग्नल पर बनारस से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 15 मिनट, मुज्जफरनगर आनंद बिहार एक्सप्रेस, डाउन में स्पेशल पार्सल रैक, आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस करीब 15 मिनट खड़ी रहीं।

 

Read More Raebareli Accident: ट्रक से टक्‍कर में ऑटो के उड़े परखच्‍चे, भीषण हादसे में जीजा-साली की मौत; पांच घायल

Read More CBI अधिकारी बनकर जालसाज ने की बात, प्रयागराज में दंपती से गवां दिए 3.80 लाख रुपये

Read More aligarh local news : यूपी के इस जिले में 33 दुकानदारों को थमाया गया नोटिस, तीन दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी; मचा हड़कंप

रेलवे कर्मी व आरपीएफ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बूम बंद कराकर ट्रेनों को रवाना कराया। रविवार को क्रासिंग के दोनों तरफ सुबह से वाहनों का जाम लगना शुरू हुआ। सुबह 8.30 पर क्रासिंग बंद हुई और एक घंटे बाद करीब सुबह 9:30 बजे क्रासिंग खुली। इस दौरान लंबा जाम लगा रहा। करीब 11.05 बजे ट्रेनों का आवागमन का समय हो गया। लेकिन क्रासिंग में जाम लग गया और बूम बंद नहीं हो सका।
इस दौरान आउटर पर बनारस से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 15 मिनट खड़ी रही। स्टेशन मास्टर हरिंदर चौधरी ने क्रासिंग पर पहुंचकर पुलिस व रेलवे कर्मियों द्वारा बड़ी मुश्किल से बूम बंद कराया। जिसके बाद गंतव्य के लिए ट्रेन रवाना हुईं। फिर ट्रेन के आवागमन को लेकर दोपहर 12 बजे बूम बंद हुआ और दोपहर 12:44 बजे पर खुला। इसके बाद दोपहर 12:53 बजे फिर क्रासिंग बंद हुई।
दिनभर हरीगंज बाजार, फफूंद रोड, प्रेम नगर, सराय बाजार थाना रोड तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। नहर पुल से लोहा मंडी नहर बाजार, पुराना अछल्दा बिधूना मार्ग पर भी करीब चार घंटे भीषण जाम लगा रहा। कस्बा प्रभारी अनिलेश कुमार, उपनिरीक्षक बृजेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार व प्रवेंद्र कुमार जाम खुलवाने में जुटे रहे।

 

Read More Raebareli Accident: ट्रक से टक्‍कर में ऑटो के उड़े परखच्‍चे, भीषण हादसे में जीजा-साली की मौत; पांच घायल

Read More CBI अधिकारी बनकर जालसाज ने की बात, प्रयागराज में दंपती से गवां दिए 3.80 लाख रुपये

Read More aligarh local news : यूपी के इस जिले में 33 दुकानदारों को थमाया गया नोटिस, तीन दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी; मचा हड़कंप

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गईं ट्रेनें

लंबे समय तक जाम लगा रहने से क्रासिंग बंद रही। बूम न खुलने पर कई बाइक चालक व पैदल रेलवे ट्रैक पर कर जान जोखिम में डालकर निकलते रहे। इस दौरान ट्रैक पर आ रहीं ट्रेनों को चालकों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए रोका। जिसमें डाउन में दिल्ली हावड़ा चंडीगढ़ एक्सप्रेस और अप में गोमती एक्सप्रेस 10 मिनट आउटर पर खड़ी रहीं। ट्रेनें रुकने की सूचना पर रेलवे कर्मी व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची।

 

Read More Raebareli Accident: ट्रक से टक्‍कर में ऑटो के उड़े परखच्‍चे, भीषण हादसे में जीजा-साली की मौत; पांच घायल

Read More CBI अधिकारी बनकर जालसाज ने की बात, प्रयागराज में दंपती से गवां दिए 3.80 लाख रुपये

Read More aligarh local news : यूपी के इस जिले में 33 दुकानदारों को थमाया गया नोटिस, तीन दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी; मचा हड़कंप

दिनभर जाम से जूझते रहे राहगीर, पुलिस दिखी बेबस

बिधूना: भैया दूज पर बाजारों में काफी भीड़ रही। त्योहार पर लगे भीषण जाम के चलते भगत सिंह चौराहे से किशनी रोड व भरथना रोड पर छोटे व बड़े वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं। पूरे दिन लोग जाम से जूझते रहे। कहीं भाई तिलक कराने अपनी बहन के यहां जा रहे थे। तो कही बहनें भाइयों के घर को निकलीं। जाम के चलते भाई बहनों को एक दूसरे के घर पहुंचने में घंटों लग गए। अन्य राहगीर भी जाम में फंसे रहे।
 
बाइक व अन्य छोटे वाहन आसपास की संकरी गलियों से निकलते रहे। लेकिन बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक व कोतवाली पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिली। जाम खुलवाने में पुलिस बेबस नजर आई।
Follow Aman Shanti News @ Google News