Ayodhya News: आधार कार्ड है, तभी हो पाएंगे रामलला के दर्शन; पास बनवाने के लिए ट्रस्ट का नया नियम लागू

On

अयोध्या। यदि आप रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं तो अपने साथ आधार कार्ड जरूर रख लें। बिना आधार नंबर के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आपका दर्शन पास नहीं बनाएगा। दर्शन पास के लिए आधार नंबर अनिवार्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और सॉफ्टवेयर अपडेट कर ट्रायल किया जा रहा है।

 

Read More  Aligarh local news : मोबाइल में नग्‍न तस्‍वीर देख पत्नी को हुआ शक, पहुंची पति के पास तो नजारा देख उड़े होश; पूरा मोहल्‍ला हो गया इकठ्ठा

Read More अयोध्या में डेंगू का डंक : 70 दिनों में मिले 459 डेंगू मरीज, अस्पताल में मरीजों की भीड़; बचाव में विभाग ने उतारीं टीमें

रामजन्मभूमि परिसर के निकट रामकचहरी मंदिर स्थित तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में तो बुधवार को ही इसे लागू कर दिया गया है। तीर्थ सेवा केंद्र पर भी यह निर्देश पहुंच गया है। कई दूर दराज से आए भक्तों को निराशा हाथ लगी, क्योंकि वे सुगम पास के लिए परेशान थे।

 

Read More  Aligarh local news : मोबाइल में नग्‍न तस्‍वीर देख पत्नी को हुआ शक, पहुंची पति के पास तो नजारा देख उड़े होश; पूरा मोहल्‍ला हो गया इकठ्ठा

Read More अयोध्या में डेंगू का डंक : 70 दिनों में मिले 459 डेंगू मरीज, अस्पताल में मरीजों की भीड़; बचाव में विभाग ने उतारीं टीमें

पहले से इस बार का नियम बदल गया

अभी तक पास के लिए समूह के एक भक्त का आधार नंबर व अन्य का नाम, उम्र व एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। जब पास बन जाता था तो दिए मोबाइल नंबर पर पास बनने का मैसेज आ जाता था। इसे दिखाकर काउंटर से पास लेकर वीआइपी रास्ते से जाकर रामलला का दर्शन भक्त करते थे।
 
विशिष्ट पास भी इसी तरह बनता रहा। अब तक रामलला की आरती के लिए तो प्रत्येक चार दर्शनार्थियों पर एक आधार कार्ड की जरूरत होती थी, लेकिन अब इन सब में भी समूह के प्रत्येक दर्शनार्थियों को आधार नंबर देना होगा तभी पास बन सकेंगे।

रामलला के दर्शन को हर रोज 6 स्लॉट बुक

रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन छह स्लॉट नियत हैं। सुबह सात से नौ, 9 से 11 व दोपहर एक से तीन बजे, तीन से पांच, शाम पांच से सात और सात से रात्रि नौ बजे तक दर्शन की सुविधा है। हर स्लॉट में 600 सुगम व 50 विशिष्ट पास बनाए जाते हैं। 

 

Read More  Aligarh local news : मोबाइल में नग्‍न तस्‍वीर देख पत्नी को हुआ शक, पहुंची पति के पास तो नजारा देख उड़े होश; पूरा मोहल्‍ला हो गया इकठ्ठा

Read More अयोध्या में डेंगू का डंक : 70 दिनों में मिले 459 डेंगू मरीज, अस्पताल में मरीजों की भीड़; बचाव में विभाग ने उतारीं टीमें

विशिष्ट पास ट्रस्टियों के अनुमोदन से बनते हैं, जबकि सुगम पास काउंटर से भी बन जाते हैं। मंदिर व्यवस्था के प्रमुख गोपाल राव ने बताया कि दर्शन में आधार नंबर को अनिवार्य बना दिया जाएगा, जिससे प्रत्येक दर्शनार्थी का ब्योरा संचित रहे। कोशिश है कि दर्शन पास में आधार नंबर अनिवार्य रूप से लागू हो। काउंटरों पर दर्शन या आरती पास बनवाने के लिए एक फॉर्म भी भेजा जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को सही दिशा में प्रेरित करना और इतिहास की गलतियों की पुनरावृत्ति रोकना ही धर्म का काम है। अपनी बात के समर्थन में मुख्यमंत्री ने रामजन्मभूमि मुक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए पांच सौ वर्ष तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, उसका समाधान सद्संकल्प एवं संगठित प्रयास के चलते मात्र दो वर्ष में हो गया। 

Read More रायबरेली में दर्दनाक हादसा- खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई तेज रफ्तार बोलेरो, तीन की मौत

 

Read More  Aligarh local news : मोबाइल में नग्‍न तस्‍वीर देख पत्नी को हुआ शक, पहुंची पति के पास तो नजारा देख उड़े होश; पूरा मोहल्‍ला हो गया इकठ्ठा

Read More अयोध्या में डेंगू का डंक : 70 दिनों में मिले 459 डेंगू मरीज, अस्पताल में मरीजों की भीड़; बचाव में विभाग ने उतारीं टीमें

उन्होंने आह्वान किया कि हमें समाज एवं राष्ट्र को कमजोर करने वाले तत्वों को अलग-थलग करने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा। हमारे धर्माचार्यों ने यही किया है। मुख्यमंत्री ने सुग्रीव किला के पूर्वाचार्य वैकुंठवासी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य का स्मरण दिलाते हुए कहा कि उन्होंने भी इन्हीं मूल्यों के लिए काम किया था।

Follow Aman Shanti News @ Google News