Ballia News: श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी, तीन की मौत; दो गंभीर
By Mandola News
On
Ballia News ! बलिया के ब्रह्मपुर थाना में महादेव का डेरा के पास बुधवार को श्रद्धालुओं से भारी जीत परत जाने से सवार मां बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए बलिया जिला अस्पताल लेकर गए वहां पर हालात देखकर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया बिहार की सिमरी थाना पुलिस ने 100 को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है करने वाले बलिया के बेटवा मोहल्ले के रहने वाले हैं!