Raebareli News सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर स्थल गेट पर चित्र पर पुष्पांजली कर प्रसाद वितरण
सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के अवसर पर रैदास समाज और उनके अनुयाईयो ने समाज के नेता राजेश कुरील के नेतृत्व में शहर मोहल्ला रफी नगर निकट हाथी पार्क स्थित वर्षाे पुराना सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर स्थल गेट पर चित्र पर पुष्पांजली कर प्रसाद वितरण कर वर्षाे पुराना सन्त रविदास मन्दिर/रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र को अवैध कब्जेदरों से मुक्त कराने का किया आह्वान। अनुयाईयो द्वारा आपस में चन्दा लेकर धन एकत्र करके समाज के नेता रायबरेली के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील के नेतृत्व में रैदास आश्रम सामुदायिक केन्द्र का ट्रस्ट का गठन कर 1978 में सन्त रविदास मन्दिर का निर्माण कर रायबरेली के प्रमुख समाज सेवी बाबा राम दास के कर कमलों द्वारा सन्त रविदास की मूर्ति का स्थापना कर समाज के नाम सार्वजनिक कर पूजा पाठ के लिए समर्पित कर दिया था तब से लगातार रैदास समाज के लोग और उनके अनुयाई द्वारा उक्त मन्दिर में प्रत्येक दिन पूजा पाठ कर धार्मिक सत्संग, व पूरे शहर में रविदास जयंती के उपलक्ष में झांकी निकल कर त्यौहार, पर्व को धूमधाम से मनाया जाता रहा हैं।