श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: एम बी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकी सजाई, टोली बनाकर
By Satish Kumar
On
बाराबंकी,सोनेन्द्र। एम बी पब्लिक स्कूल बाराबंकी असंद्रा बजार में इस्थी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व दो दिन पहले ही जन्माष्टमी कार्यक्रम में सभी पालकों को निमंत्रण भेजा गया और समस्त ग्रामवासी एम बी पब्लिक स्कूल के बच्चे इस उत्सव में शामिल हुए। भगवान कृष्ण की झांकी सजाकर एम बी पब्लिक स्कूल में निकाली गई।
कर्यक्रम में शाला के संचालक विजय सोलंकी, प्रधान पाठिका ज्योति सोलंकी, प्रेमलता सोलंकी, स्वाति सोनी, दीपिका देशमुख, कंचन देशमुख, महिमा निरापुरे, रेशमा देशमुख, आयुषी सोनी, शीतल कानस्कर, उपस्थित रहें।
Tags uttar pradesh News