PM नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को शहर में रोड शो करेंगे। , भक्तिमय होगा माहौल
By Satish Kumar
On
बरेली। भारत के प्रधानमंत्री 26 अप्रैल को शहर में रोड शो करेंगे रोड शो के दौरान पीएम के काफिले में अगुवाई शख्स नंद डमरू डाल करेगा कई राज्यों की लोक संस्कृति का परिचय कराती हुई झांकियां आकर्षित की जाएगी पीएम मोदी का प्रस्ताव रोड शो नंबर से शुरू होकर सहित पंकज अरोड़ा चौक तक संपन्न होगा काफिला सड़क की एक मोटर दूरी से होगा और उसके पीछे खड़े होकर लोग प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे। झांकियां में गढ़वाली बज अवधि समेत और देवी देवताओं की झांकियां भी निकल जाएगी भव्य आयोजन बनाने के लिए भाजपा जिला और महानगर कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।