मायावती की जनसभा में सुप्रीम कोर्ट ने खोल दी सबकी चंदा खोरी की बसपा बेदाग
बस्ती ! मायावती ने शनिवार को जीआईसी के मैदान में बस्ती मंडल के तीन जिलों के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की कहा कि कांग्रेस सहित अन्य दलों की चंदा खोरी की पोल सुप्रीम कोर्ट ने खोल दी है इलेक्ट्रोल ब्रांड प्रकरण में सभी फंसे हैं पूरे देश में बासपा की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसी भी पूंजी पतियों से कोई चंदा नहीं ली अन्य सभी पार्टियों भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं
कहां की धना स्टोन से आर्थिक सहयोग से ही भाजपा व अन्य पार्टियों ने अपना संगठन चलती है और चुनाव लड़ती है इन सभी सुबह देश के धना स्टोन के ब्रांड के जरिए करोड़ों अरबो रुपए लिए जाते हैं उसे रिपोर्ट में यह सभी वर्णी नहीं है कि बसपा मैं किसी भी पूंजी पति से एक भी रुपया लिया हो इससे यह स्पष्ट है कि हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में संगठन चलाने और चुनाव लड़ने के लिए थाना सीटों से रुपया नहीं लेती है बल्कि पार्टी की सदस्यता शुल्क से थोड़ा थोड़ा सा निकटित करके और चुनाव के मौके पर था निकालत्रित करके संगठन चलती है।
सरकार पूंजी पतियों के जरिए प्राइवेट कंपनियों से कम तो लिया जा रहा है लेकिन प्राइवेट सेक्टर की नौकरी में आरक्षण का ध्यान नहीं दिया जा रहा है उच्च जातियों में गरीब वर्ग की हालत अच्छी नहीं है प्रदेश में सपा की सरकार हो या भाजपा की लेकिन दोनों राज्य सरकारों ने उच्च जाति…
मायावती ने कहा कि जातिवादी पूंजीवादी सांप्रदायिक और नेशन कठिन करनी में अंतर होने की वजह से लगता है कि भाजपा केंद्र सरकार में वापस नहीं आने वाली है इनकी नाटक बाजी और झूम ले बड़ी को देश की जनता समझ चुकी है आज 6 दिन जैसे हवा हवाई वादे सहित इन एक चौथाई वादों को जमीन हकीकत नसीब में नहीं हुई है इनका ज्यादा समय उनके चाहते पुंजियों को मामले में करने में अस्तर बचाने में लगा है