सांसद के जन्मदिन पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
By Mandola News
On
रायबरेली ! रायबरेली सांसद श्रीमती सोनिया गाँधी के 77वें जन्म दिवस पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने गरीबों, असहायों के मध्य जाकर खाद्य सामग्री, भोजन वितरित किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सांसद श्रीमती सोनिया गांधी सदैव हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की अथक वकालत करने वाली, साहसी, धैर्य और निःस्वार्थ बलिदान के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए अत्यन्त कृपा की प्रतीक रही हैं। श्री सोनकर ने कहा कि उनकी जीवन यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।