जोड़ रोग चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों का चैकअप कर डॉक्टरों ने उपचार हेतु दिया परामर्श

On

Bulandshahar। सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन फॉर्टिस हॉस्पिटल नोएडा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क की तस्वीर में हड्डी की समस्याओं से पीड़ित 70 मरीज का चेकअप कर उपचार है सलाह दी गई!

रविवार को दम रोड स्थित ओम थेरेपी सेंटर आयोजित कार्यक्रम में फॉरेस्ट हॉस्पिटल नोएडा से पधारे डॉक्टर विवेक यादव हेमंत सिंह एवं भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया सुबह से दोपहर तक चल शिविर में पहुंचे नगर के दर्जनों मरीज को भवन निर्णाल में स्टेटस ब्लड शुगर ऑक्सीजन लेवल और पल्स आज की निशुल्क जांच कराई गई तथा साथ ही मरीजों को उपचार एवं परामर्श सलाह दी गई।

Read More agra local news : लुहार गली में चोरों के धावे से दहशत में 422 दुकानदार, दो दुकानों के ताले तोड़ गल्ले में रखी रकम ले गए

Follow Aman Shanti News @ Google News