पंचायत सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उद्यान मंत्री ने की बैठक
जिला पंचायत सभागार रायबरेली में प्रथम पाली में विकास खंड राही एवं अमावां और द्वितीय पाली में जगतपुर,दिनशागौरा और डलमऊ के पंचायत प्रतिनिधियो का सम्मेलन हुआ। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इसकी अध्यक्षता की।
पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि एम.एल.सी, जिला पंचायत अथवा राज्य सरकार से प्राप्त निधि से जनपदवासियों के विकास कार्यों को किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुने और उसके निस्तारण में हर संभव प्रयास करें। जनता की समस्याओं का निस्तारण करना ही हम सब की जिम्मेदारी है क्योंकि जनता ने इसीलिए हमें चुना है।
उन्होंने उपस्थित सदस्यों से जनपद को विकसित एवं समृद्ध बनाने हेतु चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को सरकारी कार्यों और योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा इस तरह के पंचायत सम्मेलनो आयोजन का आगे भी अन्य विकास खंडों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सुलभ तिथियों में आयोजित किया जाएगा।