Fatehpur Crime : साधु बनकर पहुंचे युवकों ने डबल करने का दिया झांसा
By Satish Kumar
On
फतेहपुर। किसी प्रकार की दुर्घटना न होने का झांसा देकर महिला से नगदी और जेवरात लेकर भाग निकले। मामले की तहरीर पीड़िता ने पुलिस को दी है।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बा निवासी मिथलेश कुमारी मंगलवार सुबह घर पर अकेली थी। महिला ने उपाय पूछा तो उन्होंने कहा कि जितनी घर में नगदी है और जेवरात है उसे लेकर वह बाहर आ जाए। झाड़फूंक कर उसे दोगुना करेंगे और आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई घर में दुर्घटना नहीं होगी। डरकर महिला ने एक रुमाल में तीन हजार रुपये की नगदी और एक अंगूठी रखकर उन्हें दे दी।
फूंकते हुए दोनों युवकों ने रुमाल महिला को वापस कर दी। इस दौरान महिला अचेत भी हो गई। कुछ देर बाद होश में आने पर महिला ने रूमाल खोलकर देखा तो नगदी व अंगूठी नहीं थी। मामले की तहरीर पीड़िता ने पुलिस को दी है।
Tags Fatehpur Crime