Fatehpur News : धाता रेन्जर व क्षेत्रीय वन दरोगा की मिलीभगत से उजाड़ी जा रही हरियाली

On

Fatehpur News ! धाता थाना क्षेंत्र नेदौरा मजरें मेडीपुर और भैरमपुर डेडासई रोड पर हरें प्रतिबंधित पेडों की कटान धडाल्ले से हो रहीं है।इसमें एक जनप्रतिनिधि का भी नाम आ रहा है।जो अपनें को समाजसेवी भी कहलाता है।

इस क्षेत्र में लगातार हरें पेडों पर खुलेआम आरा चलाया जा रहां है जनपद मे वन अधिकारी को सूचना देनें के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं है। उधर मौकें पर पर पहुचें क्षेत्रीय वन दरोगा के ऊपर साठगांठ के आरोप खन्तवा के ठेकेदार से लग रहें है

Read More Latest News in Raebareli : 8 नवम्बर को छठ पूजा पर्व पर जनपद में स्थानीय अवकाश घोषित

जानकार सूत्रों के मुताबिक पिछलें काफी दिनों से इस क्षेत्र पर कटान कर रायबरेली जनपद को सीधें ट्रकों के जरियें भेजी जा रही है। वही क्षेत्रीय पुलिस भी मौन साध रखीं है।जब की वन दरोगा सूचना देनें वालें से तरह तरह से फोन पर सवाल कर रहीं है।

Read More बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Follow Aman Shanti News @ Google News