Fatehpur News : धाता रेन्जर व क्षेत्रीय वन दरोगा की मिलीभगत से उजाड़ी जा रही हरियाली
By Satish Kumar
On
Fatehpur News ! धाता थाना क्षेंत्र नेदौरा मजरें मेडीपुर और भैरमपुर डेडासई रोड पर हरें प्रतिबंधित पेडों की कटान धडाल्ले से हो रहीं है।इसमें एक जनप्रतिनिधि का भी नाम आ रहा है।जो अपनें को समाजसेवी भी कहलाता है।
जानकार सूत्रों के मुताबिक पिछलें काफी दिनों से इस क्षेत्र पर कटान कर रायबरेली जनपद को सीधें ट्रकों के जरियें भेजी जा रही है। वही क्षेत्रीय पुलिस भी मौन साध रखीं है।जब की वन दरोगा सूचना देनें वालें से तरह तरह से फोन पर सवाल कर रहीं है।
Tags Fatehpur News