hardoi local news : हरदोई में भीषण हादसा, बारात से लौट रही बोलेरो-बस में भिड़ंत; पांच की मौत

On

हरदोई। कटरा-बिल्हौर हाइवे पर सोमवार की सुबह बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो को तेज गति से जा रही बस ने सामने से टक्कर मार दी। बोलेरो को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार बस दूसरी तरफ खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई।

 

Read More etawah local news : मकान में बने दवा गोदाम में लगी भीषण आग, दंपति और बच्ची झुलसे,

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार देवरानी-जेठान समेत तीन महिलाओं, बोलेरो चालक के साथ पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे की खबर मिलते ही खुशियां मातम में बदल गईं और काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। बस भी किसी बारात से लौटी थी। उसमें मात्र पांच सवारियां थीं, जिन्हें छोड़कर चालक फरार हो गया। शुरुआती जांच में हादसे का कारण बस चालक के झपकी आ जाना माना जा रहा है।

 

Read More etawah local news : मकान में बने दवा गोदाम में लगी भीषण आग, दंपति और बच्ची झुलसे,

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

ऐसे हुआ हादसा

माधौगंज के ग्राम सेवढ़ई के रहने वाले दिग्विजय सिंह की बारात कानपुर के नगर के थाना चौबेपुर के गांव गबढ़हा की काजल के साथ तय हुई थी। रविवार की शाम को बारात चौबेपुर स्थित एक गेस्ट हाउस गई थी। जयमाला कार्यक्रम होने के बाद बारात अलग-अलग वाहनों से वापस आ रही थी।
कटरा बिल्हौर मार्ग पर सुबह करीब तीन बजे मल्लावां के गौरी चौराहे के पास बारात की एक बोलेरो बघौली से बांगरमऊ की ओर जा रही निजी बस में जा भिड़ी। हादसे में बोलेरो सवार बोलेरो सवार ग्राम सेवढ़ई की सीमा, प्रतिभा व उनकी देवरानी प्रतिभा उर्फ बेबी और सीमा, ग्राम खेरवा की रामलली व बोलेरो चालक कुरसठ के शुभम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार प्रतिभा उर्फ बेबी का 12 वर्षीय बेटा रुद्र, सीमा का 10 वर्षीय बेटा शौर्य, प्रतिभा का बेटा अनीस, सेवढ़ई की विमला, उन्नाव के बांगरमऊ के ग्राम इंद्रपुर के रामनरेश घायल हो गए। हादसे के दौरान बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

 

Read More etawah local news : मकान में बने दवा गोदाम में लगी भीषण आग, दंपति और बच्ची झुलसे,

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

पीछे से आए बारातियों ने अन्य लोगों को सूचना दी। पुलिस ने बोलेरो में फंसे घायलों को निकालकर सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की।

बस चालक की लापरवाही से हादसा

एएसपी ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात सामने आई है। चालक फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि जिस तरह से बस दूसरी दिशा में जाकर बोलेरो से टकराई, उससे ऐसा लग रहा है कि बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान