UP News: डंपर के पहिए के नीचे दबी तड़पती रही महिला, लोग बनाते रहे VIDEO; फिर...
By Satish Kumar
On
बेनीगंज। संडीला-प्रतापनगर मार्ग पर डंपर की टक्कर से साइकिल सवार महिला सड़क पर जा गिरी। पहिए के नीचे उसका पैर दब गया। वह 20 मिनट तक तड़पती रही, उसे मदद पहुंचाने के बजाए लोग वीडियो बनाते रहे। 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने जेसीबी से डंपर को हटवाकर महिला को मेडिकल कालेज भिजवाया।
बेनीगंज के ग्राम गेरई के जयराम मंगलवार की सुबह साइकिल से अपनी पत्नी राजकुमारी को लेकर कोथावां जा रहे थे। प्रतापनगर-सड़ीला मार्ग पर भट्ठे के पास डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में राजकुमारी साइकिल से उछलकर डंपर के अगले पहिए के पास जा गिर, जिससे पहिए चढ़ने से पैर दब गया। जबकि जयराम डंपर के बीच में फंस गया। चालक डंपर छोड़कर फरार हाे गया।
20 मिनट तक तड़पती रही महिला
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, राजकुमारी का पैर दबा होने से वह 20 मिनट तक तड़पती रही, लोग उसे निकालने की बजाए वीडियो बनाते रहे। सूचना मिलने पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह को 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से डंपर को हटवाकर महिला को निकालकर मेडिकल कालेज भिजवाया। कोतवाल ने बताया कि ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ है। डंपर को कब्जे में लिया गया है।