Kanpur News: IPL में सट्टा खिलवा रहे 3 और सटोरिए गिरफ्तार...14 लाख बरामद, इस एप का करते प्रयोग

On

कानपुर। रविवार को एक बार फिर आईपीएल में सट्टा खिलवाने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। शातिर सटोरियों के पास से अब 14 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच को जानकारी हुई है, कि उनके एजेंट शहर के विभिन्न इलाकों में फैले हुए हैं। 

डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को होटल मेफेयर इन के रूम नंबर 103 में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे लक्ष्मी विला केशवनगर बर्रा निवासी मास्टरमाइंड आनंद उर्फ सोमू, डब्लू ब्लॉक साकेतनगर निवासी राहुल गुप्ता और हरदेवनगर बर्रा निवासी सुमित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। जबकि साकेतनगर निवासी रोहित गुप्ता और जे ब्लॉक गोविंदनगर निवासी विनोद गुप्ता फरार हो गए थे। 

Read More Local News : नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने किया रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का उद्घाटन

दोनों टीमों में फरार आरोपी किदवईनगर के लवकुश अपार्टमेंट निवासी रोहित गुप्ता (मूलरूप से कानपुर देहात के मूसानगर गौसगंज) व उसके दो अन्य साथियों जे ब्लॉक गोविंदनगर निवासी विनोद गुप्ता (मूलरूप से कानपुर देहात के मूसानगर गौसगंज) व हरबंश मोहाल निवासी बाल किशन गुप्ता को टाटमिल के पास से दबोच लिया। 

Read More UP News Hindi : जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित

Follow Aman Shanti News @ Google News