नाली में गिरी गेंद उठाते समय सपोर्ट वायर पकड़ने पर लगा करंट, इकलौते बेटे की मौत, घर में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी । जिला मुख्यालय के मोहल्ला हाथीपुर कोठार में आठ साल का बालक गली में दोस्तों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान गेंद नाली में चली गई। उसे उठाते समय बालक ने बिजली खंभे के सपोर्ट वायर को पकड़ लिया था। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मासूम बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते चलें कि शहर के मोहल्ला हाथीपुर कोठार निकट बंकटा देवी मंदिर शनिवार की शाम करीब 06:15 बजे को एक उपभोक्ता के सर्विस केबिल के साथ एक जीआई तार (स्पोर्ट तार) खम्भे के स्टे मे बन्धा था। उपभोक्ता का सर्विस केबिल में कट होने कारण सर्पोट जीआई तार में करंट आ गया। साथ मे स्टे मे करन्ट आ गया, जिससे विद्युत दुर्घटना हुई जिसका फार्म-44 भर दिया गया है। विद्युत सुरक्षा विभाग से जाँच के उपरांत नियमानुसार अनुमन्य सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी सदर द्वारा कहा गया कि परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।