खोदा पहाड़ निकला पानी थाना बाजार खाला पीली कॉलोनी रातों रात किस तरह खनन हो रहा

On

 Lucknow News ! खोदा पहाड़ निकला पानी थाना बाजार खाला पीली कॉलोनी रातों रात किस तरह खनन हो रहा था देखिए रातों-रात खुदाई करते हुए टूटी पाइपलाइन और भर गया गड्ढे में पानी अगर समय रहते इसको रुकवाया ना जाता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी अगल-बगल के मकान और प्लांट बैठ सकते थे नीचे लखनऊ एलडीए वीसी लगातार अवैध निर्माण और खनन पर बड़ी शक्ति करते दिखाई दे रहे हैं पर उसके बाद भी लोग नहीं बाज आ रहे हैं

लखनऊ के पीली कॉलोनी ऐशबाग क्षेत्र थाना बाजार खाला में हुआ अवैध खनन जो कि इस समय पूरा पानी तालाब की तरह भरा हुआ है गड्ढे में अगर इस गड्ढे में भी कोई गिर जाए तो जान जा सकती है क्योंकि यह पूरा खुला ओपन एरिया इसके अंदर भी लोग जाकर गिर सकते हैं

Read More UP News: रायबरेली में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, दो किशोरियों की मौत; चार लोग एम्स रेफर

Follow Aman Shanti News @ Google News