Lucknow News : लखनऊ आम आदमी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
By Mandola News
On
लखनऊ आम आदमी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार
करोडो की जालसज़ी मे रोहित श्रीवास्तव गिरफ्तार
लखनऊ की सरोजनीनागर सीट से विधानसभा प्रत्याशी भी रहा है रोहित श्रीवास्तव
फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर फ्लैट,शोरूम और भूखण्ड बेचकर करोडो हड़पे
मेसेर्स रेडिएंट बिल्डकॉन प्रा0लिटि0 कंपनी मे कई सालो से कार्यरत रहा है रोहित श्रीवास्तव
द बोर्ड रिज्योलूशन मीटिंग का फ़र्ज़ी कागज़त तैयार कराकर अनाधिकृत रूप से बेच दिए फ्लैट,शोरूम और भूखण्ड
करोडो रुपये पत्नी और साथी अंकित श्रीवास्तव के खाते मे ट्रांसफर कराकर करोडो की रकम की सेटल
सरोजनीनगर पुलिस ने रोहित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चुनावी जनसभा मे अरविन्द केजरीवाल भी रोहित श्रीवास्तव के पक्ष मे लखनऊ मे आकर वोट मांग चुके है
उप संपादक, सद्दाम हुसैन