lucknow breaking news लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र के सर्वन नगर में 3 शव एक घर से बरामद हुए हैं

On

बिजनौर में हत्या की बड़ी घटना

लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र के सर्वन नगर में 3 शव एक घर से बरामद हुए हैं

Read More रायबरेली में दारोगा ने युवक से की बदसलूकी, एसपी ने किया सस्पेंड, बरेली में रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

 सूत्रों की माने तो कई दिनों से यह शो घर में ही चल रहे थे

Read More Raebareli News : मृतक विचाराधीन बंदी की सूचना

 दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों द्वारा बिजनौर पुलिस को सूचना दी गई

Read More विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

 मौके पर बिजनौर पुलिस डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एसीपी विनय द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा समेत

 पुलिस बल पहुंचा और मौके पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 सूत्रों की माने तो अमृत लाल गौतम के मकान पर ये लोग किराए पर होली से चंद दिनों पहले ही रहने आये थे

 हत्यारोपी माखन निवासी गोंडा बलरामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है

 मृतक पायल बच्ची (6) लड़का (3) एक मृतक महिला उम्र लगभग (30) मौके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

 डीसीपी साउथ ने बताया कि इसका खुलासा जल्द से जल्द होगा।

Follow Aman Shanti News @ Google News