lucknow breaking news लखनऊ बिजनौर थाना क्षेत्र के सर्वन नगर में 3 शव एक घर से बरामद हुए हैं
By Mandola News
On
बिजनौर में हत्या की बड़ी घटना
सूत्रों की माने तो कई दिनों से यह शो घर में ही चल रहे थे
दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों द्वारा बिजनौर पुलिस को सूचना दी गई
मौके पर बिजनौर पुलिस डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एसीपी विनय द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा समेत
पुलिस बल पहुंचा और मौके पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूत्रों की माने तो अमृत लाल गौतम के मकान पर ये लोग किराए पर होली से चंद दिनों पहले ही रहने आये थे
हत्यारोपी माखन निवासी गोंडा बलरामपुर का रहने वाला बताया जा रहा है
मृतक पायल बच्ची (6) लड़का (3) एक मृतक महिला उम्र लगभग (30) मौके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
डीसीपी साउथ ने बताया कि इसका खुलासा जल्द से जल्द होगा।