Lucknow News : सडक़ों पर उतरे प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी

On

लखनऊ। यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यर्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में अभ्यार्थी राज्य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लखनऊ के चारबाग में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस से हल्के बल प्रयोग से भगाया। वंही प्रयागराज में लोक सेवा आयोग चौराहे पर जमकर नारेबाजी की।


प्रतियोगी छात्र हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। गुस्साए छात्रों ने पुलिस की बैरिकेटिंग तक तोड़ डाली, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। बता दें कि पीएससी प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि आर ओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जाएगी। छात्रों के विरोध के चलते इन परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।

Read More जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर

विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन

प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेश की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाए, प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले ही लोक सेवा आयोग पर गांधी वादी तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Read More विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से यूपी लोक सेवा आयोग दफ़्तर के सामने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स लगाई गई है। मौके पर वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया है, वहीं छात्रों में भी जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है, छात्र लगातार उग्र होते जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी स्थिति को संभालने की पूरी तैयारी की है. दोनों तरफ से संघर्ष देखने को मिल रहा है।

Read More Raebareli News : प्रदेश सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया

Follow Aman Shanti News @ Google News