Lucknow news नगर निगम कूड़ा डंपर चालकों की मनमानी राहगीरों को पढ़ रही भारी, दे रहे मौत को दावत
लखनऊ
नगर निगम डंपर सड़कों पर खुलेआम भयंकर बदबू प्रदूषण कूड़ा रोड पर गिराते हुए प्रतिदिन मार रहे फर्राटा
वही आए दिन रोड पर राहगीर मोटरसाइकिल सवार कूड़ा से फिसल कर हो रहे चोटिल जिम्मेदार बने मुकदर्शक
प्रतिदिन नगर निगम कूड़ा डंपर बिना ट्रिपाल ढके भयंकर बदबू प्रदूषण फैलातें हुए सड़कों पर दौड़ रहे हैं
परिवहन विभाग व नगर निगम की लापरवाही के चलते जर्जर एवं बिना नंबर प्लेट के डंपर पर ढोया जा रहा नगर निगम का कूड़ा
बिना तिरपाल ढके नगर निगम डंपर की आए दिन चलती रहती है खबर जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी बने रहते हैं अनजान
नगर निगम चालकों की मनमानी बिना ढके बदबूदार कूड़े को सड़कों पर कूड़ा गिरते हुए चलते हैं जिसका नगर निगम अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता
शहर से कूड़ा उड़ाकर मोहन रोड शिवरी कूड़ा प्लांट ले जाने वाले नगर निगम डंपर खुलेआम लोगों में प्रदूषण फैलाते हुए बीमारी बांट रहे हैं
तिरपाल से ढक्कर ले जाने का है आदेश फिर भी नगर निगम डंपर चालकों को नहीं है डर उच्च अधिकारियों का खुलेआम उच्च अधिकारियों की उड़ा रहे हैं धज्जियां।