लखनऊ यूको गार्डन में पासी समाज के कई संगठनों द्वारा धरना
लखनऊ यूको गार्डन में पासी समाज के कई संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ज्ञापन सोपा गया पासी समाज की प्रमुख मांगे हैं प्रदेश भर में हो रहे एक के बाद एक अप्रिय घटना एवं विभिन्न प्रकार के अत्याचार के प्रमुख मामलों को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दास दामोदर मोदी जी भारत सरकार को अवगत कराने के संबंध महोदय श्रीमान महामहिमा आपको सादर अवगत कराया जाता है उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अनुसूचित जाति मुख्यतः पासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को अवगत कराने के संबंध में पासी एक का मोर्चा संगठन की मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं!
कि ग्राम राणा देवरिया थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी के पासी समाज के व्यक्तियों पर एक तरफा कार्रवाई की गई जिससे देर से उपरोक्त गांव के कई निर्दोष पासी समाज के लोग उसी दिन से गायब हैं उन सभी का पता लगाकर पीड़ित व चोटिल व्यक्तियों का मेडिकल करवा कर उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर सम्मान पूर्वक गांव में बुलाया जाए तथा उनको प्रशासन की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जाए 4 आपको सादर औकात करना है कि उत्तर प्रदेश के संभल मुरादाबाद आदि जैसे जिले में मूल निवासी पासी समाज के लोगों की जाती प्रमाण पत्र प्रशासन द्वारा अपेक्षा कर नहीं बनाया जाता प्रशासन लिखित में कहता है!
पासी जाती यहां निवास नहीं करती जबकि वहां लाखों की संख्या में पासी निवास करता है इसकी जांच करा कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करें साथ ही जात प्रमाण पत्र बनाने में आ रही अर्चन को दूर करते हुए तत्काल प्रभाव से पासी जाति का प्रमाण पत्र जारी होने से शासकीय आदेश करे 5 जैसे की विवाद है हाल में सरकार द्वारा अमेठी जिले के रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी कर पूरे पासी समाज को सम्मान देने का कार्य किया तथा परंतु अचानक से एक दिन बाद रेलवे प्रशासन द्वारा नाम मिटा दिया गया जिससे भारत का संपूर्ण पासी समाज आक्रोशित है उनके नाम को तत्काल प्रभाव से लिखवाया जाए ऐसी तमाम घटनाओं के साथ ज्ञापन सौंपा गया