लखनऊ यूको गार्डन में पासी समाज के कई संगठनों द्वारा धरना

On


लखनऊ यूको गार्डन में पासी समाज के कई संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ज्ञापन सोपा गया पासी समाज  की प्रमुख मांगे हैं प्रदेश भर में हो रहे एक के बाद एक अप्रिय घटना एवं विभिन्न प्रकार के अत्याचार के प्रमुख मामलों को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दास दामोदर मोदी जी भारत सरकार को अवगत कराने के संबंध महोदय श्रीमान महामहिमा आपको सादर अवगत कराया जाता है उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अनुसूचित जाति मुख्यतः पासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को अवगत कराने के संबंध में पासी एक का मोर्चा संगठन की मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं!

1 अर्जुन पासी हत्याकांड जिला रायबरेली थाना गांव बिछवारिया का मुख्य आरोपी  हत्याकांड का मास्टरमाइंड विशाल सिंह के गिरफ्तारी तत्काल होनी चाहिए तथा जिला रायबरेली के एसपी रायबरेली को पद मुक्त कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर मुकदमा  पंजीकृत किया जाए जिनकी वजह से पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाया मृतक श्री चंद्र जिला उन्नाव ग्राम भोले मऊ थाना पुरवा जिला उन्नाव  जोकि दम तोड़ते हुए रिकॉर्डिंग बयान दिया है कि तीन मुस्लिम आरोपियों के नाम को दीपक सिंह के द्वारा तीन लाख लेकर नाम हटवा गए थे उन सभी अभियुक्त गढ़ पर पून मुकदमा में नामजद करते हुए तथा घटना से संबंधित को co दीपक सिंह को तत्काल पदमुक्त कर जेल में डाला जाए 3 जैसे अवगत है !

Read More raebareli local news today : सदर विधान सभा के भरतगंज में सपा की सभा सम्पन्न

कि ग्राम राणा देवरिया थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी के पासी समाज के व्यक्तियों पर एक तरफा कार्रवाई की गई  जिससे देर से उपरोक्त गांव के कई निर्दोष पासी समाज के लोग उसी दिन से गायब हैं उन सभी का पता लगाकर पीड़ित व चोटिल व्यक्तियों का मेडिकल करवा कर उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर सम्मान पूर्वक गांव में बुलाया जाए तथा  उनको प्रशासन की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जाए 4 आपको सादर औकात करना है कि उत्तर प्रदेश के संभल मुरादाबाद आदि जैसे जिले में मूल निवासी पासी समाज के लोगों की जाती प्रमाण पत्र प्रशासन द्वारा अपेक्षा कर नहीं बनाया जाता प्रशासन लिखित में कहता है!

Read More विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

पासी जाती यहां निवास नहीं करती जबकि वहां लाखों की संख्या में पासी निवास करता है इसकी जांच करा कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करें साथ ही जात प्रमाण पत्र बनाने में आ रही अर्चन को दूर करते हुए तत्काल प्रभाव से पासी जाति का प्रमाण पत्र जारी होने से शासकीय आदेश करे  5 जैसे की विवाद है हाल में सरकार द्वारा अमेठी जिले के रेलवे स्टेशन पर लगे बोर्ड पर निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी कर पूरे पासी समाज को सम्मान देने का कार्य किया तथा परंतु अचानक से एक दिन बाद रेलवे प्रशासन द्वारा नाम मिटा दिया गया जिससे भारत का संपूर्ण पासी समाज आक्रोशित  है उनके नाम को तत्काल प्रभाव से लिखवाया जाए ऐसी तमाम घटनाओं के साथ ज्ञापन सौंपा गया

Read More जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में आई0जी0आर0एस रैंकिंग में हुआ सुधार

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
असलहों की होम डिलीवरी... आजमगढ़ में पकड़ा गया ऑनलाइन ऑर्डर पर तमंचा-कट्टा बनाने वाला गैंग
AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ीं मुश्किलें, मकोका केस में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा
रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से टिकट भी पक्का!
राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
etawah local news : इटावा में एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती पर चाकू से किया हमला: चीख-चीखकर रोने लगी बहन
etawah local news : शातिर चोर की पुलिस से मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ ये सामान