Road Accident: रायबरेली में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, एक ट्रक में आग लगने से जला
By Mandola News
On
रायबरेली लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मदारीगंज के पास भर सड़क हादसे हो गया हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल है घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया क्या मौके पर पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !
जगतपुर थाना क्षेत्र इलाके के जग मगड़ापुर निवासी उमानाथ यादव ट्रक चालक है शनिवार की भर वह अपने साथ थी खलासी प्रयागराज कौरव क्षेत्र में रहने वाले पिंटू के साथ ट्रक लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था।