Latest UP News : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

On

महाराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरकटहां में आपसी विवाद में भाई ने अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल छोटे भाई ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शनिवार सुबह 3 बजे दम तोड़ दिया।

बुधवार रात करीब 9 बजे राजू (35) और उसके छोटे भाई राजकुमार (30) के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि राजू ने राजकुमार को किसी चीज से मारा। जिससे वह चोटिल हो गया। इसके बाद घायल राजकुमार ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से राजू पर हमला कर दिया। जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More azamgarh local news : सपा विधायक रमाकांत यादव की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने आइआर गैंग में किया सूचीबद्ध; 15 गुर्गों पर भी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राजू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

मृतक राजू के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा सिर्फ 10 साल का है। उसकी मौत से गांव में शोक का माहौल है। पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी भाई से पूछताछ जारी है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More Raebareli : दशमोत्तर छात्रवृत्ति की कार्यवाही पूर्ण करें, पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से न रहें वंचित

Follow Aman Shanti News @ Google News