Latest UP News : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
By Satish Kumar
On
महाराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरकटहां में आपसी विवाद में भाई ने अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल छोटे भाई ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शनिवार सुबह 3 बजे दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राजू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मृतक राजू के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा सिर्फ 10 साल का है। उसकी मौत से गांव में शोक का माहौल है। पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी भाई से पूछताछ जारी है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।