moradabad local news : भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्या का आरोपी सतेंद्र गिरफ्तार,एक लाख था इनाम

On

मुरादाबाद। नया मुरादाबाद के पार्श्वनाथ सोसायटी में बीते साल भाजपा नेता अनुज चौधरी की सरेशाम हत्या का आरोपी सतेंद्र, जो एक लाख का इनामी था, को गिरफ्तार कर लिया गया है। अफजलगढ़ निवासी आरोपित सतेंद्र को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर मझोला पुलिस को सौंप दिया। मझोला पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

बीते साल भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या उस समय हुई थी, जब वे शाम के समय अपने घर के बाहर टहल रहे थे। घटना के दौरान हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए पहली गोली मारी। उनके साथ मौजूद पुनीत चौधरी ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावर ने उसे धमकाते हुए दूर रहने को कहा। इसके बाद आरोपितों ने अनुज चौधरी के सिर पर दो और गोलियां मारीं और घटनास्थल से फरार हो गए।

Read More Taj Mahal वाद में पक्षकार बनने पर ASI की आपत्ति, जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की मांगी है अनुमति; 16 को अगली सुनवाई

इस मामले में अब तक दो आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि सतेंद्र फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पहले इनाम घोषित किया गया था, जिसे हाल ही में एडीजी द्वारा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था।

Read More Raebareli : डीएम ने किया निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News