पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
By Mandola News
On
रायबरेली ! शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष, श्री सतेन्द्र पटेल व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा० अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संयुक्त रूप से गो पूजन कर मेले का उद्घाटन किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर कार्यकम कर रहे डा० निरंजन पशु चिकित्साधिकारी अटौरा बुजुर्ग द्वारा कार्यकम के माध्यम से पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत कृत्रिम गर्भाधान व वर्गीकृत वीर्य आदि के साथ नेशनल लाइव स्टाक मिशन अन्तर्गत भेड़ बकरी, मुर्गी आदि योजनाओं के बारे में कार्यकम में प्रतिभाग कर रहे !