जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण/ निगरानी समिति बैठक संपन्न

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला पोषण/निगरानी समिति की बैठक बचत भवन में की। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति जानी। जिलाधिकारी ने विकासखंड छतोह एवं ऊंचाहार में कार्य संतोषजनक व कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर बीडीओ छतोह व ऊंचाहार के वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के विधुतीकरण की प्रगति जानी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तो जिला कार्यक्रम अधिकारी समन्वय स्थापित कर अगली बैठक से पूर्व अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के कार्य गुणवत्ता पर नजर रखी जाए तथा जिन आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं है उन केंद्रों के कार्यों में तेजी लाकर नियमानुसार पूर्ण कराया जाए। 


जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर हैंडपंप लगवाने, शौचालय को पूर्ण करने तथा बेबी टॉयलेट बनाने एवं केंद्रों पर वजन मशीन खरीदने की सूची तैयार करने तथा हॉटकुक्ड मिल योजना अंतर्गत बर्तन खरीदने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में  जिला पोषण समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Read More Local news today : वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Follow Aman Shanti News @ Google News