श्रम विभाग के प्रसार कार्यालय का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

On

श्रम विभाग के प्रसार कार्यालय का फीता काटकर किया गया शुभारंभ सहायक संयुक्त आर्यन कल ने बताया कि श्रम विभाग रायबरेली के कार्यालय में भवन संख्या एचआईवी 391 धनगर रायबरेली में कार्य भवन संख्या गांधीनगर मणिका सिनेमा रावली में स्थानांतरण कर दिया गया है श्रम विभाग रायबरेली के स्थानांतरित किए जाने के अवसर पर लखनऊ से विशेष रूप से पधारे श्रम विभाग के मंडल मुखिया मधु सिंह आप आश्रम आयुक्त लखनऊ मंडल द्वारा नवीन कार्यालय परिषद का पिता काटकर किया गया शुभारंभ किया तथा शुभकामनाएं दी!

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के रायबरेली के श्रमिकों को हिट मिनिस्टर एवं तात्पर्य से कार्यालय तथा जिले श्रमिक एवं औद्योगिक जगत के बीच सौदागर पूर्ण बनाए रखने का प्रयास करें इस अवसर पर राकेश पाल आदि कर्मचारी सेवा संयोजन एवं श्रमिक संघ के प्रति आज गण मानस उपस्थित रहे

Read More वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आयोजित हुआ शिविर

Follow Aman Shanti News @ Google News