रायबरेली में 25 चयनित लेखपालों को मिले नियुक्ति पत्र
By Satish Kumar
On
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से निपक्ष एवं पारदर्शी भारती के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीन सेवा चयन आयोग 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित कर कार्यक्रम माध्यम से शुरू हम करते हुए अपने कर कमल से जनपद के 49 नियुक्त रेखा वालों को नियुक्त पत्र वितरित किए गए इस क्रम में जनपद रायबरेली के बचत भवन सभाकर में विधायक स्लोगन और हर्षिता माथुर ने नियुक्ति पत्र वितरित कर लाइव प्रसारण देख जनपद के 25 नवयुक्त देख पलों को नियुक्ति पत्र विसर्जित किए गए !