औघड़ आश्रम का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
रायबरेली ! श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम शाखा मुंशीगंज का वार्षिकोत्सव आज आश्रम परिसर में पूरी आस्था एवं विश्वास के साथ मनाया गया। 14 नवम्बर को प्रातः 9ः00 बजे से ‘‘सर्वेश्वरी त्वम् पाहिमाम् शरणागतम्’’ का अखण्ड कीर्तन पाठ के साथ प्रारम्भ हुआ जो कि अनवरत 24 घण्टे उपरान्त समाप्त हुआ। कार्यक्रम में आज प्रातः श्रद्धालुओं द्वारा सफाई व श्रमदान किया गया,
गोष्ठी को शिवलखन सिंह, हर्षेन्द्र सिंह ‘छोटे राजा’, रवीन्द्र सिंह, थौरी शाखा में मंत्री माताफेर मौर्य, हण्डौर प्रतापगढ़ शाखा के अनिल कुमार, प्रयागराज शाखा के मन्त्री अरूण कुमार ने अपने विचार रखे तथापि डा0 एस.पी. सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन एवं शाखा के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। औघड़ सन्त बाबा मगहिया राम द्वारा स्वात्माराम-आत्माराम के संकीर्तन के साथ गोष्ठी का समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा की सायं पूरे आश्रम परिसर को दीपों से सजाया जाता है,
जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में शहरवासी एवं राहगीर उपस्थित रहते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश सिंह, आर.के. यादव, राजन रस्तोगी, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र यादव, महेन्द्र बहादुर सिंह, विमल सिंह, विनोद जायसवाल, सूरज सिंह, ओपी यादव, मुकेश रस्तोगी, पूनम तिवारी, गुड्डन श्रीवास्तव, अरूणा सिंह, जया रस्तोगी, आशुतोष सिंह ‘राजू’, गोविन्द सिंह, शान्ती देवी, कुसुम सिंह, विश्वनाथ मिश्र, प्रशांतमणि सिंह रघुवंशी, कार्तिकेय सिंह, अमन सिंह, शुभम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।