चौहान गुट खीरों इकाई ने पटाखा विक्रेताओं को बांटे निःशुल्क लाइसेंस

On

 
 

 

Khiron News ! आल इंडिया व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के आदेश पर इस वर्ष खीरों इकाई में प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी के नेतृत्व में खीरों अध्यक्ष पिंटू सोनी महामंत्री सद्दीक खान के द्वारा खीरों कस्बा के पटाखा विक्रेताओं को निःशुल्क लाइसेंस वितरण किया गया। 


मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने व्यापारियों से कहा, व्यापार मंडल चौहान गुट का उद्देश्य है कि हर व्यापारी तक सरकारी योजना सहित उनके किए कार्यों में व्यापार मंडल चौहान गुट का योगदान दिया जाय ताकि उनके व्यापार में बढ़ोत्तरी हो। इस बार खीरों इकाई से पटाखा व्यापारियों की मदद करते हुए निःशुल्क लाइसेंस बनवाने का कार्य किया गया है। जिसकी सभी से सराहना की। इस कार्य में खीरों थाना, फायर स्टेशन लालगंज, बिजली विभाग, तहसील प्रशाशन का विशेष योगदान रहा। चौहान गुट ने अभी तक लगभग 150 लावारिस शवों का निःशुल्क दाह संस्कार/तेरहवीं करवा चुका है।

Read More विश्वविद्यालय का गजब कारनामा! सामूहिक नकल को 2000 छात्र बना दिए छात्रा, CCTV और डाटा पकड़ने पर तीन केंद्र निरस्त

Follow Aman Shanti News @ Google News