काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर हुआ सांस्कृतिक सन्ध्या कार्यक्रम का आयोजन

On

Raebareli News : काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद बालिका इंटर कालेज,रायबरेली में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि अपने शहीदों के बारे में आने वाली पीढ़ियों को बताये। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता संग्राम के इस महत्वपूर्ण अध्याय को याद करने और मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह महोत्सव हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देने का अवसर है।

 

Read More raebareli news : डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य अतिथि ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को बदल दिया और हमें स्वतंत्रता की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य हमारी स्वतंत्रता की लड़ाई को याद रखना और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना है। 

Read More छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही बस में लगी भीषण आग, 50 से अधिक यात्री थे सवार


अपर जिलाधिकारी (प्र०) प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कार्यक्रम में काकोरी घटना संकल्प को पढ़ा। कार्यक्रम में शिवकुमार और अन्नपूर्णा श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रभक्ति गीतो ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। रामरथ पांडे और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत आल्हा गीत ने लोगो मे वीर रस की भावना भर दी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Read More Raebareli News : प्रदेश सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया

Follow Aman Shanti News @ Google News