Dalmau News : ड्रोन कैमरे से की जाएगी डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला की चप्पे चप्पे की निगरानी
Dalmau News ! डलमऊ का ऐतिहासिक कार्तिक मेले को चार जोन में बांटा गया है प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है जिनमें से 16 सेक्टर बनाए गए हैं प्रत्येक सेक्टर के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है कंट्रोल रूम से मेले की निगरानी की जाएगी जहां पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है पुलिस बल नाव नाविक गोताखोर की तैनाती के साथ ही अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है नोडल अधिकारी मेले के पल-पल की खबर रखेंगे।
डलमऊ के प्रांतीय मेल को चार जोन में बांटा गया है प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी एक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है जिसमें एक सहायक अधिकारी भी लगाया गया है पहले जोन में तीन सेक्टर दूसरे जोन में 6 सेक्टर तीसरे जोन में चार सेक्टर और चौथे जोन में 3 सेक्टर बनाए गए हैं प्रत्येक सेक्टर के लिए एक सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किया गया है मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है क्षेत्राधिकारी डलमऊ व उप जिलाधिकारी डलमऊ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो पल-पल मेले की खबर रखेंगे जिले स्तर पर मेला कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां पर सहायक चकबंदी अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा जिम्मेदारी संभालेंगे इसके अतिरिक्त तहसील मेला कोतवाली व नगर पंचायत में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है।
डलमऊ पुलिस चौकी के निकट बनी मेला कोतवाली में खोया पाया केंद्र के अतिरिक्त वीआईपी घाट पर भी खोया पाया केंद्र बनाया जाएगा जहां पर अपनो से बिछड़ने वालों को मिलाया जाएगा तराई घाट में इस बार अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी जहां मेडिकल ,पुलिस ,राजस्व, नगर पंचायत की टीम लगाई जाएगी।
दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा स्नान घाटों तक पहुंचने में कोई समस्या ना हो इसके लिए जगह-जगह पर कुल 10 पार्किंग बनाई गई है प्रत्येक पार्किंग में टॉयलेट पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगी श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचाने के लिए पुलिस उनकी पूरी तरह से मदद करेगी
डलमऊ के विशाल कार्तिक पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए किला घाट से लेकर तराई घाट तक 16 घाट बनाए गए हैं लोगों को गहरे जल में स्नान से रोकने के लिए बैरीकेटिंग की जाएगी परिवर्तन एवं टॉयलेट की व्यवस्था प्रत्येक घाट पर उपलब्ध रहेगी जहां पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जो महिला श्रद्धालुओं को उनके मदद के लिए तत्पर रहेंगी रायबरेली रोड से आने वाले बड़े वाहनों को मकनपुर फतेहपुर रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा जहां पर अनिमेष की बाग एवं बब्बू पंडा के प्लाटिंग स्थल पर बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराया जाएगा चौराहे से तहसील रोड पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा सराय दिलावर के पास पार्किंग बस स्टैंड बनाया जाएगा यहां से श्रद्धालुओं को मउहारी बाग स्थित बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए परिवहन निगम की बसें उपलब्ध रहेगी जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी।
1200 पुलिस कर्मी रहेगे तैनात
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा 1200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है जिम क्षेत्राधिकारी निरीक्षक उप निरीक्षक बड़ी संख्या में तैनात किए जाएंगे प्रत्येक सेक्टर में निरीक्षक की तैनाती होगी जो सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे जगह-जगह पर महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगी जो महिला श्रद्धालुओं को पूरी तरह से मदद करेगी पुलिस कर्मियों को मेला से एक दिन पूर्व सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाएगी